पाकिस्तान : गुजरांवाला कमिश्नर का कुत्ता हुआ लापता, खोजने के लिए घर-घर हो रही तलाशी, लाउडस्पीकर से हो रहा ऐलान

By: Pinki Wed, 28 July 2021 1:25:26

पाकिस्तान : गुजरांवाला कमिश्नर का कुत्ता हुआ लापता, खोजने के लिए घर-घर हो रही तलाशी, लाउडस्पीकर से हो रहा ऐलान

उत्‍तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री रहे आजम खान की भैंस चोरी होने की घटना के बारे में तो आपको याद ही होगा। भैंस की तलाशी के लिए प्रशासन ने घर-घर जाकर तलाशी ली थी। अब एक ऐसा ही वाकया पाकिस्‍तान से सामने आया है। पाकिस्‍तान के गुजरांवाला शहर के कमिश्नर जुल्फिकार घुमन का कुत्ता मंगलवार को लापता हो गया। उनके ऑफिशियल रेसिडेंस का गेट कुछ समय के लिए खुला रह गया था, इसी दौरान वह बाहर निकल गया। कुत्ते की तलाश में स्टेट मशीनरी को लगा दिया गया है। पुलिस और नगर निगम के अधिकारी ऑटो रिक्शा पर लाउडस्पीकर लगाकर कुत्ते के लापता होने की सूचना दे रहे हैं। साथ ही स्थानीय लोगों को चेतावनी भी दी जा रही है कि कुत्ता अगर किसी के घर से पाया जाएगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

कमिश्नर ने कुत्ते के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई और उन्होंने 'हाउस-टु-हाउस सर्च' की मांग की। इसके बाद से ही गुजरांवाला नगर निगम और पुलिस विभाग को उसकी तलाश में लगा दिया गया। अधिकारी शहर की गलियों में घर-घर जाकर कुत्ते की तलाश कर रहे हैं और लोगों लोगों से इस बारे में पूछताछ की जा रही है।

रिपोर्ट के मुताबिक, लोकल पुलिस और एडमिनिस्ट्रेटिव स्टाफ को उनकी ऑफिशयल ड्यूटी से हटा दिया गया और कुत्ते की तलाश में जुटने का आदेश मिला। वहीं, कमिश्नर के हाउस केयरटेकर्स को लापरवाही के लिए फटकार लगाई गई। हाउस स्टाफ पर दोष मढ़ा जा रहा है कि उन्होंने गेट खुला छोड़ दिया। इसे लेकर उन्हें भी डांट-फटकार भी लगाई गई।

मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि कुत्ते की कीमत 4 लाख रुपए है, हालांकि, कुत्ते की नसल के बारे में अभी पता नहीं चला है।

ये भी पढ़े :

# बाड़मेर : बहू के मुकदमों से परेशान सास-ससुर ने जहर खाकर जान दे दी अपनी जान, चल रही थी घरेलू कलह

# जयपुर : 12वीं की दो छात्राओं के फेल होने पर पेरेंट्स ने उठाए स्कूल पर सवाल, फीस नहीं हुई जमा तो प्रेक्टिकल में किया फेल

# Barabanki Bus Accident: अपने 6 साथियों को खोने वाले घायल मजदूर ने सुनाई हादसे की पूरी कहानी, कहा -टक्कर के बाद बस लोगों को रौंदते हुए आगे बढ़ी

# राज कुंद्रा के 'HotShots' के लिए नहीं शिल्पा शेट्टी के ऐप JL Streams के लिए किया गया था अप्रोच : सेलिना जेटली

# शिवलिंग पर इन 6 चीजों को चढ़ाने से नाराज होते हैं शिव, ना करें सावन में ये गलती

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com